एयर फोर्स के काफिले पर आतंकियों का कायराना हमला! 1 जवान शहीद, 4 अन्‍य घायल; सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

Source: X @DD/IAF

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों ने इंडियन एयर फोर्स के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गए, जबकि 4 अन्‍य घायल हैं. घायल जवानों का इलाज सेना के उत्तरी कमान के मुख्यालय उधमपुर के कमांड अस्पताल में चल रहा है.

हमला सुरनकोट के पास शाहसितर में हुआ. राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

आशंका है कि आतंकी हमला कर जंगलों में भाग गए हैं. ये घने जंगल और पहाड़ी वाला इलाका है. इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान जारी है.

शहीद जवान बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को एयर फोर्स के जवानों और CAS एयर चीफ मार्शल VR चौधरी ने श्रद्धांजलि दी और राष्‍ट्रसेवा में सर्वोच्‍च बलिदान के लिए याद किया.

आतंकियों का कायराना हमला

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों ने शनिवार शाम करीब सवा छह बजे घात लगाकर हमला किया. पुंछ जिले में मेंढर ब्‍लॉक के गुरसाई वन क्षेत्र में आतंकियों ने एयर फोर्स के 2 वाहनों पर गोलीबारी शुरू कर दी. काफिले में शामिल एक वाहन पर कई गोलियां बरसाई गईं. इस हमले में 5 जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक को बचाया नहीं जा सका.

एयरफोर्स ने दी जानकारी

हमले को लेकर वायुसेना ने X पर एक पोस्ट में बताया, 'पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायुसेना के एक वाहन पर हमला किया गया. स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल घेराबंदी और सर्च अभियान जारी है. काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.'

निकटवर्ती राजौरी के साथ सीमावर्ती पुंछ जिले में पिछले दो वर्षों में कुछ बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं. बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान से तीन हफ्ते पहले ये घटना हुई है.

जरूर पढ़ें
1 मुंबई हाई कोर्ट का बड़ा आदेश; बैंक चीफ जारी नहीं कर सकते लुक आउट सर्कुलर, पुराने ऑर्डर होंगे रद्द
2 Iran-Israel Conflict: इजरायल ने ईरान पर मिसाइल से किया हमला! न्यूक्लियर साइट्स के करीब शहर में धमाके: रिपोर्ट
3 मिडिल ईस्ट देशों का संकट गहराया, ईरान ने इजरायल पर किया हमला