अप्रैल-जून में मौसम बरपाएगा कहर, भीषण गर्मी करेगी परेशान

अप्रैल से जून में देश के ज्यादातर हिस्से में सामान्य से ज्यादा अधिकतम तापमान दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य तौर पर 4-8 दिन की जगह देश के अलग-अलग भागों में करीब 10-20 दिन गर्मी की लहर रहने की आशंका है.

Source: Canva

भारत में इस साल भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि अप्रैल के दौरान दक्षिण भारत और उत्तर भारत के कई इलाकों में सामान्य से ज्यादा गर्मी की लहर (Heatwave) रहेगी. इसके अलावा अप्रैल से जून में देश के ज्यादातर हिस्से में सामान्य से ज्यादा अधिकतम तापमान दिखेगा. मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य तौर पर 4-8 दिन की जगह देश के अलग-अलग भागों में करीब 10-20 दिन गर्मी की लहर रहने की उम्मीद है.

कहां दिखेगा मौसम का कहर?

जिन इलाकों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा उनमें गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक शामिल हैं. इसके बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.

पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने तैयारी की अहमियत के बारे में बात की. उन्होंने सभी हितधारकों से अप्रैल के आखिर तक आम चुनाव के साथ आने वाली मौसम से जुड़ी चुनौतियों के लिए पहले से तैयार रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम आने वाले 2.5 महीनों में बहुत खराब मौसम देखेंगे. इसके साथ आम चुनाव भी आ रहे हैं जिसमें करोड़ों लोग अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.

अप्रैल में सामान्य रहेगी बारिश

IMD के मुताबिक अप्रैल में औसत बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है. अप्रैल-जून तक अल नीनो से बाहर निकलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. रिजिजू ने कहा कि ये हम सभी लोगों के लिए बहुत चुनौती भरा होगा. क्योंकि हम दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश हैं और हम भीषण गर्मी के मौसम का सामना कर रहे हैं तो देश को पहले से तैयार रहना बहुत जरूरी है.

Also Read: 46 डिग्री के टॉर्चर के बाद आज भी चिलचिलाती धूप, राहत की बारिश पर IMD ने दी गुड न्यूज

जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 Monsoon Forecast: इस साल जमकर बरसेंगे बादल! IMD ने बताया, अल-नीनो पड़ रहा है कमजोर