Titan ने जारी किए मार्च तिमाही नतीजे, मुनाफा 5% बढ़ा, लेकिन आय में 21% का बड़ा उछाल

मुनाफा 4.75% बढ़ा. ये बीते साल 736 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 771 करोड़ रुपये रहा.

Source: Company Website

घड़ी और ज्वेलरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी की आय में शानदार 21% की बढ़ोतरी हुई है. मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री 12,494 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 10,360 करोड़ रुपये थी. इसके साथ ही, कंपनी का मुनाफा 4.75% बढ़ा. ये बीते साल 736 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 771 करोड़ रुपये हो गया.

टाइटन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 20.59% बढ़ी, 10,360 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,494 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 4.75% बढ़ा, 736 करोड़ रुपये से बढ़कर 771 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.36% बढ़ा, 1,089 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,191 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 97 bps घटा, 10.51% से घटकर 9.53%

Source: NSE
Source: NSE

टाइटन का शेयर शुक्रवार को 1.5% टूटर 3,514.75 पर बंद हुआ.

Also Read: Titan Q2 Results: मुनाफा 9.7% बढ़कर 916 करोड़ रुपये, मार्जिन पर दिखा दबाव

जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
3 Tata Motors Q4 Results: शानदार नतीजे, मुनाफा 219% बढ़ा, 6 रुपये/ शेयर डिविडेंड का ऐलान
4 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
5 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन