Market Closing: बाजार मजबूती के साथ बंद, निफ्टी पहुंचा 22,100 के पार, मारुति ने बनाया रिकॉर्ड हाई

मारुति सुजुकी भारतीय शेयर बाजार में पहली ऑटो कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है.

Source: Envato

भारतीय शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के पहले मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 500 अंक और निफ्टी में करीब 150 अंक की तेजी रही. इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान रियल्टी और तेल शेयरों का रहा.

भारतीय शेयर बाजार मजबूत होकर खुले. प्री-ओपन में मिली ये तेजी समय बढ़ने के साथ बढ़ती गई. दूसरे हाफ में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना इंट्राडे हाई बनाया. आखिरी एक घंटे में बाजार में कुछ दबाव देखने को मिला. बीते दिन सुस्ती के साथ बंद हुए बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए.

इस बीच, CDSL में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की ओर से 7.18% से ज्यादा हिस्सेदारी बेचने के चलते शेयर भी करीब 6% टूटकर कारोबार करता नजर आया. वॉकहार्ट में QIP लाने के चलते शेयर 5% के अपर सर्किट पर लॉक हुआ.

वहीं, ब्रोकरेज फर्म UBS की ABB इंडिया पर पॉजिटिव राय के बाद शेयर ने ऑल टाइम हाई बनाया. वहीं, मारुति सुजुकी का मार्केट कैप पहली बार 4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. मारुति सुजुकी भारतीय शेयर बाजार में पहली कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है.

सेंसेक्स 73,000 के पार बंद

सेंसेक्स गुरुवार को मजबूती के साथ 72,692 पर खुला. बाजार में तेजी के चलते ये दूसरे हाफ में 73,139 के इंट्राडे हाई तक गया. निचले स्तरों से इसमें करीब 500 का उछाल देखने को मिला. आखिरी एक घंटे में कुछ सुस्ती के चलते सेंसेक्स 0.73% या 526 अंक चढ़कर 72,996 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 22,150 के करीब बंद

निफ्टी मजबूती के साथ 22,054 पर खुला. शुरुआती उतार-चढ़ाव में ये 22,053 के इंट्राडे लो तक आया. यहां से बाजार में आई तेजी के चलते निफ्टी 22,194 के इंट्राडे हाई तक गया. करीब 150 अंक के बीच कारोबार करता निफ्टी 0.54% या 119 अंक चढ़कर 22,124 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: NSE
Source: NSE

TOP GAINERS

  • RIL (+3.49%)

  • मारुति सुजुकी (+2.53%)

  • बजाज ऑटो (+2.16%)

  • बजाज फाइनेंस (+1.72%)

  • टाइटन (+1.62%)

TOP LOSERS

  • UPL (-2.07%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.04%)

  • विप्रो (-1.64%)

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (-1.54%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (-1.48%)

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में रही तेजी

निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 0.85% की बढ़त रही. वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.60%, निफ्टी ऑटो 0.51% चढ़े. हालांकि, निफ्टी PSU बैंक 0.97%, निफ्टी मीडिया 0.57% और निफ्टी IT 0.64% टूटकर बंद हुए.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप100 0.06% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा NHPC 4.38% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.96% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा एंजल वन 9.66% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,531 शेयर चढ़े जबकि 2,308 टूटे. 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें
2 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार में दबाव रहा कायम; निफ्टी 34 अंक चढ़कर बंद, IT में बिकवाली
5 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार; निफ्टी में 31 अंक की मामूली बढ़त, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली ज्यादा