Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; सरकारी कंपनियों और बैंकों में जोरदार तेजी, मिडकैप इंडेक्स फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

बाजार बढ़त के साथ खुला. दिनभर मजबूती बनी रही. दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में तेजी बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 354 और निफ्टी 111 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

बाजार रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर तो बंद हुए ही, बैंक निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. यही नहीं मिडकैप इंडेक्स एक बार फिर नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुआ है.

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर हमारे बाजारों की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई. दिनभर बाजार में मजबूती बनी रही, मगर दोपहर एक बजे के बाद बाजार को नई खरीद और वीकली एक्सपायरी के चलते शॉर्ट कवरिंग का फायदा मिला और आखिर में सेंसेक्स 354 और निफ्टी 111 अंक चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 करीब 1% चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

वेदांता का शेयर बुधवार को 6.94% की तेजी के साथ 361 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी शेयरों में ये उछाल ब्रोकरेज फर्म CLSA की राय के बाद आया है. ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड करके बाय रेटिंग की. कोल्टे पाटिल शेयर 6.22% के उछाल के साथ 549 रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरोपरेशन का शेयर 6.43% चढ़कर 488 रुपये पर बंद हुआ.

रिलायंस इंफ्रा में बुधवार को 20% का लोअर सर्किट लगा. शेयर 227 रुपये पर बंद हुआ. अरबिंदो फार्मा शेयर 2.21% गिरकर 1,106 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.97% की तेजी

TOP GAINERS

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (+6.35%)

  • सन टीवी (+5.61%)

  • NMDC (+5.80%)

  • कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (+5.04%)

  • दीपक नाइट्राइट (+5.02%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.73% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • डेटा पैटर्न्स (+11.45%)

  • NMDC स्टील (+8.07%)

  • तानला प्लेटफॉर्म्स (+7.25%)

  • नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल (+6.10%)

  • आरती इंडस्ट्रीज (+5.37%)

सेंसेक्स पहली बार 75,000 के पार बंद

सेंसेक्स 74,953 पर खुला. कारोबार में ये 75,105 की ऊंचाई पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.47% या 354 अंक चढ़कर 75,038 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 22,720 पर खुला. ये 22,775 के नए शिखर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.49% या 111 अंक चढ़कर 22,753 पर बंद हुआ. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • कोल इंडिया (+3.56%)

  • BPCL (+3.46%)

  • ITC (+2.26%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+2.26%)

  • हिंडाल्को (+2.26%)

TOP LOSERS

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (-2.04%)

  • सिप्ला (-1.68%)

  • मारुति सुजुकी (-1.65%)

  • डिवीज लैब (-1.58%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.21%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

ऑयल और गैस शेयरों में सबसे ज्यादा 1.48% की तेजी रही. PSU बैंक शेयर 1.37% चढ़े. मेटल 1.13% चढ़ा. बैंक निफ्टी में 0.39% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,962 शेयर चढ़े और 1,865 शेयर टूटे. 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में दबाव रहा कायम; निफ्टी 34 अंक चढ़कर बंद, IT में बिकवाली
3 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार; निफ्टी में 31 अंक की मामूली बढ़त, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली ज्यादा
4 Market Closing: बाजार में जोरदार तेजी; निफ्टी 189 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंकों, फार्मा में बड़ा उछाल
5 Market Closing: हफ्ते की जबरदस्त शुरुआत; बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, ऑटो में अच्छी खरीदारी, मगर IT ने बनाया दबाव