अदाणी शेयरों में शानदार तेजी, कुल मार्केट कैप फिर पहुंचा 15.5 लाख करोड़ रुपये के पार

अदाणी ग्रुप शेयरों में इंट्राडे में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का उछाल नजर आया.

Source: NDTV Profit हिंदी

गुरुवार को अदाणी ग्रुप शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज के दिन हुई शानदार खरीदारी के दम पर अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप फिर से 15.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है.

सुबह 11:28 बजे अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. इसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एनर्जी में 8.35% की रही.

वहीं, अदाणी ग्रीन में भी 8.02% की शानदार बढ़त नजर आई. अदाणी टोटल गैस में 7.67% की तेजी रही. वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, NDTV, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी विल्मर में 3% से ज्यादा की तेजी नजर आई.

अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 15,56,708.68 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर तक चला गया.

एक दिन में करीब 1 लाख करोड़ रुपये बढ़े

अदाणी ग्रुप के ओवरऑल मार्केट कैप में इंट्राडे में 84,860 करोड़ रुपये का उछाल आया है. अदाणी ग्रीन और अदाणी एंटरप्राइजेज ने इसमें सबसे ज्यादा योगदान दिया.

इस बीच ही अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप भी 3.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया.

Also Read: शॉर्टसेलर, कर्माइकल विवाद से रिकवर होना अदाणी ग्रुप की मजबूती और वापसी करने की क्षमता को दिखाता है: गौतम अदाणी

जरूर पढ़ें
1 गौतम अदाणी, राजेश अदाणी ने अदाणी पावर के 8,638 करोड़ रुपये के शेयर छुड़ाए
2 रेगुलेटरी फीस के तौर पर BSE चुकाएगी 165 करोड़ रुपये! शेयर 19% टूटा
3 AI के दम पर गूगल की अल्फाबेट बनी $2 ट्रिलियन कंपनी!
4 FY24: स्मॉलकैप में रैली का म्युचुअल फंड निवेशकों को भी मिला फायदा, इन 8 स्कीम्स ने एक साल में दिया 50-70% तक रिटर्न