भारती हेक्साकॉम की दमदार लिस्टिंग, 32% प्रीमियम के साथ 755 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट

भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी का पहला इश्यू सरकारी कंपनी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCI) की ओर से एक ऑफर ऑफर सेल है.

Source: BSE India/YT

भारती हेक्साकॉम की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 32.46% प्रीमियम के साथ 755 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 32.49% प्रीमियम के साथ 755.20 रुपये पर हुई है. IPO का इश्यू प्राइस 570 रुपये प्रति शेयर था.

IPO को बम्पर रिस्पॉन्स

4,275 करोड़ रुपये के इस इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, ये अपने आखिरी दिन तक 29.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन संस्थागत निवेशकों को मिला था, ये हिस्सा 48.57 गुना भरा था. इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 10.52 गुनाा भरा था, रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 2.83 गुना सब्सक्राइब हुई थी.

कंपनी ने अपने IPO से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 1,923.75 करोड़ रुपये जुटाए थे, इसने 97 एंकर निवेशकों को 570 रुपये प्रति शेयर पर 3.37 करोड़ शेयर आवंटित किए.

भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी का पहला इश्यू सरकारी कंपनी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCI) की ओर से एक ऑफर ऑफर सेल है. इसमें 7.5 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गए और मूल्य बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

सरकार की हिस्सेदारी घटकर 10% होगी

इससे मिली रकम केंद्र सरकार को जाएगी. एयरटेल कंपनी में अपनी 70% हिस्सेदारी बरकरार रखेगी, जबकि TCI की हिस्सेदारी घटकर 10% रह जाएगी. वर्तमान में, सरकार के पास कंपनी में 30% हिस्सेदारी है.

कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा

हेक्साकॉम की FY23 में रेवेन्यू 6,579 करोड़ रुपये रही. इसमें सालाना आधार पर 22% की बढ़ोतरी हुई. ऑपरेशनल प्रॉफिट 54% बढ़कर 2,925.9 करोड़ रुपये पर रहा. मार्जिन 44% हो गया जो पिछले वित्तवर्ष में 35% रहा था. कंपनी का रेवेन्यू FY24 के पहले नौ महीनों में 5,220.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 4,846.5 करोड़ रुपये रहा था.

31 दिसंबर तक ऑपरेशंस से कैश फ्लो 2,586 करोड़ रुपये, नेट कैश 27.7 करोड़ रुपये और कुल कर्ज 3,560.7 करोड़ रुपये रहा था.

जरूर पढ़ें
1 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट
2 Indegene के IPO ने किया मालामाल, 45% प्रीमियम के साथ 659.70 रुपये पर लिस्ट
3 Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 IPO Listing: JNK इंडिया का शानदार आगाज, 49% प्रीमियम के साथ 621 रुपये पर लिस्ट
5 वोडाफोन आइडिया FPO का शेयर 7.2% प्रीमियम के साथ 11.80 रुपये पर लिस्ट