अमेरिका में लगातार ब्याज दरें बढ़ने का क्या भारत पर भी होगा असर, जानिए मनीष डांगी की राय

बैंकिंग संकट से जूझ रहे अमेरिका में लगातार ब्याज दरें बढ़ रही हैं. इस रेट हाइक का क्या असर होगा? क्या ये अमेरिका की इकोनॉमी के लिए संकट बन सकता है?

(Source: BQ Prime)

अमेरिका में लगातार ब्याज दरें बढ़ रही हैं, ग्लोबल स्लोडाउन की भी आहट है, ऐसे में भारतीय बाजार की चाल से क्या उम्मीद की जाए, क्या भारतीय निवेशकों पर भी इन इवेंट्स का असर पड़ सकता है? हर निवेशक इन सवालों के जवाब खोज रहा है. अगर आप भी उनमें से हैं, तो मार्केट एक्सपर्ट और मैक्रो मोजैक इन्वेस्टिंग एंड रिसर्च के फाउंडर मनीष डांगी का नजरिया जरूर जान लें.

BQ Prime हिंदी के साथ खास बातचीत में मनीष ने बताया कि दरें बढ़ने से कारोबारियों का ब्याज खर्च बढ़ा है. अगर बहुत ज्यादा वक्त तक दरें ऊपर रहीं तो US में संकट बढ़ भी सकता है. हालांकि भारतीय इकोनॉमी को लेकर मनीष पॉजिटिव हैं. उनका मानना है कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर पहले से काफी मजबूत स्थिति में है और इकोनॉमी भी पिछले 8-10 साल के मुकाबले काफी बेहतर हुई है. वो ये भी मानते हैं कि US में चल रहे संकट का आम निवेशकों पर ज्यादा असर नहीं होगा. मनीष के मुताबिक अगर बाजार में सिस्टमैटिक तरीके से निवेश किया जाए तो अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं. अगर निवेशक इक्विटी में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो उनकी सलाह है कि 10 साल के नजरिए से ही निवेश करें.

किस सेक्टर में ग्रोथ और किस सेक्टर में गिरावट के आसार हैं, इस पर मनीष की राय जानने के लिए पूरा वीडियो यहां देखें.

जरूर पढ़ें
1 होम लोन पर ब्याज 9% के करीब बने रहने का अनुमान, कैसे कम करें EMI का बोझ?
2 कहां जाकर रुकेंगे भाव? सोने ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड हाई!