Gold Demand: भाव चढ़ने के बावजूद सोने की मांग बढ़ी, मार्च तिमाही में डिमांड 8% बढ़ कर 136.6 टन पहुंचा

इस साल जनवरी-मार्च के दौरान सोने की तिमाही औसत कीमतों में 11% की बढ़ाेतरी हुई है. देश में सोने की मांग सालाना आधार पर 20% बढ़कर 75,470 करोड़ रुपये हो गई.

Source: NDTV Profit

सोने की बढ़ी कीमतों के बावजूद इसकी मांग में लगातार तेजी जारी है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च तिमाही में सोने की मांग में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और आंकड़ा 136.6 टन जा पहुंचा है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सोने की खरीद से भी मांग में वृद्धि हुई.

इस साल जनवरी-मार्च के दौरान सोने की तिमाही औसत कीमतों में 11% की बढ़ाेतरी हुई है. देश में सोने की मांग सालाना आधार पर 20% बढ़कर 75,470 करोड़ रुपये हो गई.

बढ़ती मांग की वजह से सोने की कीमतों में उछाल भी जारी है. सोने की कीमत 74,000 के पार पहुंच गई है.

ग्‍लोबल रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े

मंगलवार को वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी ग्‍लोबल रिपोर्ट 'गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स Q1 2024' जारी की, जिसमें बताया गया कि ज्‍वेलरी और इन्‍वेस्‍टमेंट, दोनों सहित भारत की कुल सोने की मांग इस साल जनवरी-मार्च में 136.6 टन हो गई, जो साल भर पहले इसी अवधि में 126.3 टन थी.

सोने की कुल मांग में से, ज्‍वेलरी की मांग 91.9 टन से 4% बढ़कर 95.5 टन हो गई, वहीं कुल निवेश मांग (बार, कॉइन वगैरह समेत) 34.4 टन से 19% बढ़कर 41.1 टन हो गई.

साल के अंत में और बढ़ेगी डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के इंडिया रिजन के CEO सचिन जैन ने कहा, 'भारतीयों का सोने के साथ एक अटूट स्थाई रिश्‍ता है. सोने की बढ़ती मांग इस बात की पुष्टि करता है. भारत में निरंतर मजबूत व्यापक आर्थिक माहौल गोल्‍ड ज्‍वेलरी की खपत के लिए सहायक था, हालांकि मार्च में कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गईं, जिससे तिमाही खत्‍म होने के साथ ही बिक्री में थोड़ी मंदी आ गई.' उन्‍होंने कहा, 'मेरा अनुमान है कि इस साल के अंत में सोने की मांग 747.5 टन हो सकती है.'

सोने की मांग में तेजी क्‍यों?

किस फैक्टर की वजह से सोने की मांग में तेजी आई, इस सवाल के जवाब में सचिन जैन ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि दुनिया के पूर्वी बाजार (जिसमें भारत और चीन आते हैं) में सोने की कीमतों में गिरावट, उतार-चढ़ाव आने पर रिएक्‍ट करते हैं. वहीं, पश्चिमी बाजार सोने की कीमतों के बढ़ने पर रिएक्‍ट करते हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार हमने पूर्ण उलटफेर देखा है, जहां भारतीय और चीनी बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ने पर तब्दीली आई है.

Also Read: Gold Jewellery खरीदने जा रहे हैं तो रखें इन चीजों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

जरूर पढ़ें
1 Gold Silver Rate Today: सोना इस साल अबतक 10,000 रुपये हुआ महंगा! चांदी फिर से 84,000 रुपये के पार
2 आने वाले दिनों में घटेगी सोने की मांग, चुनाव और रिकॉर्ड कीमतों से पड़ेगा असर: WGC