BSE, RIL पर ब्रोकरेजेज बुलिश; बजाज फाइनेंस, IOC पर सहित तमाम कंपनियों पर जानें क्या है नए टारगेट प्राइस!

तमाम ब्रोकरेजेज ने कंपनियों के आने वाले परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी है.

Source: Canva

भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी नजर आ रही है. US फेड की ओर से ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का असर भारतीय बाजार पर साफ नजर आ रहा है. इस बीच तमाम ब्रोकरेजेज ने कंपनियों के आने वाले परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी है.

BSE पर इन्वेस्टेक की राय

  • 2,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • इक्विटी डेरिवेटिव्स वॉल्यूम में मजबूत पकड़ जारी रहने का अनुमान

  • मार्च 2024 में मार्केट शेयर QoQ आधार पर 4.2% से बढ़कर 15%, लगभग 3 गुना हुआ

  • मार्जिन और मुनाफे पर नजरिया साफ होने, Q4'24e में मार्जिन प्रोफाइल में सुधार का अनुमान

  • करेक्शन से खरीदने की सलाह

  • FY24-26E के लिए 40-45% EPS CAGR ग्रोथ का पोटेंशियल, फिलहाल FY26e ~24x पर हो रहा ट्रेड

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 3,210 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • MNRE हाइड्रोजन हब इनीशिएटिव रिलायंस के गीगा-स्केल इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का हिस्सा

  • रिलायंस का ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन $1/किलोग्राम से कम

  • Q4FY24 O2C अर्निंग मजबूत होने का अनुमान

  • सोलर PV गीगा फैक्ट्री, बैट्री पैक प्रोडक्शन FY25 में शुरू होने का अनुमान

  • मीडियम टर्म के लिए स्टैंडअलोन इकाई की एनर्जी कॉस्ट में 30-40% की गिरावट का अनुमान

  • FY24-26 के लिए सब्सक्रिप्शन/ARPU में 5%/4% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • FY24-26 के लिए रिटेल में 29% CAGR EBITDA का अनुमान

बजाज फाइनेंस पर PNB पारिबास की राय

  • 9,040 रुपये टारगेट प्राइस और OUTPERFORM रेटिंग के साथ कवरेज शुरू

  • रिटेल/MSME प्रोडक्ट में सबसे बड़ी NBFC

  • क्रॉस सेल/अपसेल मॉडल में कंपनी को सफलता

  • कंपनी के परफॉर्मेंस में कोई रुकावट नहीं

  • कंपनी की ग्रोथ का वैल्यूएशन पर सीधा असर

  • FY25E के लिए PBV 4.4x के मल्टिपल पर

IOCL पर सिटी की राय

  • टारगेट प्राइस 179 रुपये के साथ BUY की रेटिंग

  • पेट्रोल, डीजल की कीमतें घटने और क्रूड की कीमतें बढ़ने, PSUs के मुनाफा लेने से सेंटिमेंट पर असर

  • कीमतों में कटौती अस्थायी, मीडियम टर्म के लिए शानदार एंट्री पॉइंट

  • मार्जन पर पॉजिटिव लेकिन भूराजनीतिक हलचलों के चलते डाउनसाइड रिस्क

  • OMC प्रिफरेंस ऑर्डर: BPCL, IOCL, HPCL

IRB इंफ्रा पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

  • टारगेट प्राइस 60 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये

  • रेटिंग SELL से बदलकर ADD

  • प्राइवेट InvIT एसेट के लिए ट्रैफिक अनुमान में एडजस्टमेंट के चलते अपग्रेड

  • FY24 के लिए NHAI के BOT पाइपलाइन से 44,400 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान

  • मजबूत बैलेंस शीट के साथ कंपनी का मार्केट शेयर भी बेहतर

  • FY24-26 के लिए अनुमान 1% से बदलकर 7%

BofA सिक्योरिटीज ग्लोबल फंड मैनेजर सर्वे

  • ग्रोथ अनुमान 2 साल के उच्चतम स्तर पर = शेयर का एलोकेशन 2 साल के उच्चतम स्तर पर

  • यूरोप, इमर्जिंग मार्केट्स और फाइनेंशियल्स में बड़े बदलाव का अनुमान

  • बबल में AI, 45% ने असहमति जताई, 40% ने सहमति जताई

महानगर गैस पर जेफरीज की राय

  • टारगेट प्राइस 1,515 रुपये से बढ़ाकर 1,540 रुपये

  • फीडस्टॉक कॉस्ट में गिरावट के बीच कीमतें घटने पर मार्जिन पर प्रभाव

  • HPHT गैस की मौजूदा कीमतों में 10% गिरावट का अनुमान

  • यूनियन एनविरो के अधिग्रहण से वॉल्यूम ग्रोथ में मदद मिलने का अनुमान

  • 20% करेक्शन से रिस्क रिवॉर्ड पक्ष में होने का अनुमान

एशिया इमर्जिंग मार्केट्स (EM) इक्विटी स्ट्रैटेजी पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • जापान और भारत में शानदार तेजी आगे भी जारी रहने का अनुमान

  • चीन पर दबाव

  • कोरिया और ताइवान में सेमीकंडक्टर शेयर पर HOLD आगे भी जारी रहने का अनुमान

  • भारत के लिए ग्लोबल ट्रेंड्स से FDI और पोर्टफोलियो फ्लो में सपोर्ट मिलने का अनुमान

Also Read: अदाणी पोर्ट्स पर ब्रोकरेज को भरोसा, गाइडेंस पूरा करने का अनुमान, बढ़ाया टारगेट प्राइस

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: सफायर फूड्स, महानगर गैस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: वोडाफोन आइडिया, JSW एनर्जी और इंद्रप्रस्थ गैस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: बजाज फाइनेंस, जोमैटो और नेस्ले पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: ICICI प्रूडेंशियल, M&M फाइनेंशियल जैसी कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज की राय?