RIL, ABB इंडिया पर ब्रोकरेजेज की खरीद की राय, जानें OMCs समेत तमाम कंपनियों पर क्या है नया टारगेट

गोल्डमैन सैक्स की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का टारगेट प्राइस आने वाले वक्त में बढ़कर 3,400 रुपये तक जा सकता है.

Source: Pixabay

गोल्डमैन सैक्स की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का टारगेट प्राइस आने वाले वक्त में बढ़कर 3,400 रुपये तक जा सकता है. वहीं, सिटी रिसर्च के मुताबिक तेल कंपनियों को लेकर चुनाव के बाद फायदा मिलने का अनुमान बताया जा रहा है.

कई शेयरों को लेकर ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी राय जाहिर की है और टारगेट प्राइस भी बताया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • टारगेट प्राइस 3,400 रुपये के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • FY27 में निवेश किए गए कैश से मिलने वाला कैश रिटर्न 270 bps से 12% तक बढ़ सकता है

  • कैपेक्स में गिरावट आने का अनुमान

  • FY24-27 के लिए 17% EBITDA CAGR का अनुमान

  • अगले 3 साल में रिलायंस का निवेश कम कैपेक्स हैवी, ज्यादा रिटर्न देने वाला होगा

श्री सीमेंट पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • 27,700 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग

  • कीमतों में दबाव के चलते FY25/26 के लिए EBITDA अनुमान में 5% की कटौती का अनुमान

  • FY27 तक मध्य और पश्चिमी इलाकों तक पहुंच नहीं बना पाने का अनुमान

  • कंपनी ब्रांड इक्विटी को सुधारने पर फोकस कर रही है

  • FY24-26 के लिए कैपिसिटी/वॉल्यूम CAGR 11%/10% का अनुमान

कोल इंडिया पर सिटी की राय

  • 430 रुपये टारगेट प्राइस के साथ NEUTRAL रेटिंग बरकरार

  • 90 दिन का डाउनसाइड कैटेलिस्ट वॉच शुरू

  • Q4 में ई-ऑक्शन प्राइस ट्रेंड में कमजोर प्रदर्शन का अनुमान

  • फरवरी 24 में FSA कीमतों का ई-ऑक्शन प्रीमियम 39%, ये जुलाई 21 के बाद निचला स्तर है

  • FY25 में ई-ऑक्शन वॉल्यूम 70mt का अनुमान

  • ई-ऑक्शन वॉल्यूम से EPS में 2.3% की कटौती का अनुमान

  • बड़े रिस्क: कमजोर पावर डिमांड के चलते वॉल्यूम में कमी

भारतीय OMCs पर सिटी की राय

  • PSUs के प्रति सरकार का रुख बदलेगा, OMCs को होगा फायदा

  • वैल्यूएशन अभी भी डिमांड में नहीं, रिकॉर्ड स्तर के मुकाबले डिस्काउंट पर

  • रिफाइनिंग और मार्केटिंग में मार्जिन आउटलुक अनुकूल

  • FY25-26 के लिए रिकॉर्ड मार्जिन से बेहतर होंगे इंटिग्रेटेड मार्जिन

  • अगली सरकार में OMCs फिर से डायनैमिक फ्यूल प्राइसिंग पर शिफ्ट कर सकती हैं

  • बड़े रिस्क: राजनीतिक अस्थिरता, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी

ABB इंडिया पर UBS की राय

  • 26% अपसाइड के साथ टारगेट प्राइस 5,380 रुपये से बढ़ाकर 7,550 रुपये

  • इलेक्ट्रिफिकेशन और मोशन से ग्रोथ और मार्जिन में बढ़ोतरी का अनुमान

  • वोल्टेज इलेक्ट्रिफिकेशन में इंफ्रास्ट्रक्चर स्केल-अप के लिए ABB बेस्ट

  • वोल्टेज इलेक्ट्रिफिकेशन पोर्टफोलियो को बेहतर करने का स्कोप और इसके बाद ये श्नीडर और SIEM से आगे हो जाएगा

  • प्रीमियम प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते एक्सपोर्ट ऑर्डर में बेहतर ग्रोथ का अनुमान

  • मार्जिन में सुधार का अनुमान जिससे प्रीमियम वैल्यूएशन को सपोर्ट मिले

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: सफायर फूड्स, महानगर गैस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: वोडाफोन आइडिया, JSW एनर्जी और इंद्रप्रस्थ गैस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: बजाज फाइनेंस, जोमैटो और नेस्ले पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: ICICI प्रूडेंशियल, M&M फाइनेंशियल जैसी कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज की राय?