डीमार्ट के शेयरों में क्यों आया बड़ा उछाल, CLSA की रिपोर्ट की जरूरी बातें

कंपनी के शेयर में ये तेजी CLSA की रिपोर्ट के बाद देखने को मिली है. CLSA ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है.

Source: NDTV Profit

डीमार्ट (DMart) की ऑपरेटर एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts Ltd.) के शेयरों में गुरुवार को पांच महीने में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर में ये तेजी CLSA की रिपोर्ट के बाद देखने को मिली है. CLSA ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. उसने कंपनी के नए बाजार में एंट्री के अवसर का भी हवाला दिया.

कंपनी का बाजार तेजी से बढ़ेगा: CLSA

रिसर्च फर्म ने एक नोट में कहा कि डीमार्ट भारत के 500 बिलियन डॉलर के शहरी फूड और ग्रॉसरी मार्केट में लीडर्स में से एक है. उसके मुताबिक इसमें छोटे पारंपरिक रिटेलर्स का दबदबा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 साल में शहरी फूड और ग्रॉसरी मार्केट बढ़कर 2.3 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में डीमार्ट की हिस्सेदारी मौजूदा समय में 1% से कम से बढ़कर 5% पर पहुंचने की संभावना है. CLSA ने कंपनी के लिए टारगेट प्राइस 5,107 रुपये/ शेयर पर रखा है.

तीन गुनी हो जाएगी स्टोर्स की संख्या: CLSA

CLSA के मुताबिक डीमार्ट की FY34 तक डीमार्ट के स्टोर्स की संख्या तीन गुना से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी मौजूदा और नए राज्यों में अपनी मौजूदगी को बढ़ा रही है. अगर कंपनी की स्टोर-टू-पॉपुलेशन डेंसिटी वॉलमार्ट के समान पहुंच जाती है तो CLSA को अगले 25 साल में शहरी इलाकों में डीमार्ट स्टोर्स की संख्या 7,000 पर पहुंचने की उम्मीद लगती है.

रिसर्च फर्म ने कहा कि कम ऑपरेटिंग कॉस्ट के साथ डीमार्ट डिस्काउंट रिटेलर है. इससे कंपनी ज्यादा सेल और बेहतर स्केल की ओर बढ़ रही है. इससे कंपनी को बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

दोपहर 1.35 बजे कंपनी का शेयर 2.74% की तेजी के साथ 4,167 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: डीमार्ट ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी में मॉर्गन स्टैनली की पहली पसंद

जरूर पढ़ें
1 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
2 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल
3 FY24 में खराब रही Starbucks की परफॉर्मेंस, भारत में कोविड के बाद ग्रोथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर
4 अतिरिक्त चीनी मामला: Nestle ने किया आरोपों का खंडन, कहा FSSAI गाइडलाइंस के अंतर्गत बना रहे प्रोडक्ट
5 बाजार के दिग्गजों ने Q4 में कहां लगाया दांव, ये शेयर रहे राधाकिशन दमानी, विजय केडिया की पसंद