ब्लैकस्टोन की कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लाएगी IPO, ₹5,000 करोड़ जुटाने की है योजना

कंपनी ने IPO के लिए फरवरी में आवेदन किया था. IPO से आए पैसे में से 750 करोड़ रुपये का उपयोग कैपिटल के रूप में किया जाएगा और बाकी का हिस्सा कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

Source: Canva

आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance Ltd) को SEBI से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. आधार हाउसिंग फाइनेंस इस IPO से 5000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. बता दें कि आधार हाउसिंग फाइनेंस में दुनिया की सबसे बड़ी फंड मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) का बड़ा निवेश है.

अपनी हिस्सेदारी कम करेगी ब्लैकस्टोन

इस IPO में 1000 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से 4000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. ब्लैकस्टोन की कंपनी BCP Topco Ltd जोकि इसकी प्रमोटर है, इस OFS के माध्यम से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को कम करेगी.  

फिलहाल BCP Topco के पास आधार हाउसिंग फाइनेंस में 98.72% हिस्सेदारी है.

फंड का क्या होगा

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने फरवरी में IPO के लिए आवेदन किया था. 5 अप्रैल को SEBI ने IPO लाने की फाइल आगे बढ़ा दी, हालांकि इसकी जानकारी 8 अप्रैल को दी गई. IPO से आए पैसे में से 750 करोड़ रुपये का उपयोग कैपिटल के रूप में किया जाएगा और बाकी का हिस्सा कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

आधार हाउसिंग फाइनेंस कम आय वाले लोगों को होम लोन देती है. इसके टारगेट कस्टमर आर्थिक रूप से कमजोर यानी लो क्लास से लेकर मिडिल क्लास के लोग होते हैं. 30 सितंबर तक देशभर में इसकी 471 ब्रांच थी.

पहले भी किया था IPO के लिए अप्लाई

कंपनी ने इसके पहले भी  7,300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए जनवरी 2021 में IPO अप्लाई किया था, मई 2022 में SEBI से मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन फिर कंपनी ने IPO लाने का प्लान रद्द कर दिया.

ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (India) प्राइवेट लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस IPO के लिए सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं.

Also Read: Social Media Influencers पर सरकार की सख्ती, 'ज्ञान' देने से पहले बतानी होगी काबिलियत

जरूर पढ़ें
1 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
2 आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी
3 IPO लाएगी फर्स्टक्राई, SEBI को दाखिल किए पेपर्स, 3,700 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
4 IPO लाने की तैयारी में बजाज हाउसिंग फाइनेंस