अदाणी संकट से बैंकिंग सेक्टर पर कोई सिस्टमैटिक रिस्क नहीं: गोल्डमैन सैक्स

शांतनु सेनगुप्ता ने बताया कि भारत की बैंकिंग प्रणाली पिछले दशक की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है.

(Source: Adani Group)

फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में कई सवाल खड़े किए गए जिसके बाद गौतम अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है और निवेशकों की चिंता बढ़ गई. इस मुद्दे पर गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि अदाणी संकट भारत के कैपेक्स पुश को प्रभावित नहीं कर सकता है.

गोल्डमैन सैक्स के प्रमुख अर्थशास्त्री शांतनु सेनगुप्ता ने कहा, 'अदाणी संकट भारतीय बैंकिंग सेक्टर के लिए कोई सिस्टमैटिक रिस्क पैदा नहीं करेगा या किसी दूसरी भारतीय कंपनी के लिए पैसा जुटाने के रास्ते में कोई प्रभाव नहीं डालेगा.

शांतनु सेनगुप्ता ने शुक्रवार को ब्लूमबर्ग टीवी के रिशाद सलामत और हस्लिंडा अमीन को बताया कि भारत की बैंकिंग प्रणाली पिछले दशक की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है.

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य संस्थाओं को ऋण लेने या बैंकिंग प्रणाली से उधार लेने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पिछले 15-20 वर्षों की तुलना में कैपिटल की स्थिति सबसे अच्छी है.

सेनगुप्ता ने कहा कि भारतीय मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपनी लीवरेज कम किया है और वो ज्यादा लोन लेने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर पर सरकार के खर्च से एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा.

जरूर पढ़ें
1 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना
2 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ
3 गोल्डमैन सैक्स ने Syngene, Neuland पर शुरू की कवरेज, कहा- भारत की ग्लोबल फार्मा इंडस्ट्री में स्थिति हुई बेहतर