Gangs of AI: कोडर्स की बस्ती में ChatGPT ने मचाया कोहराम, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का महायुद्ध

ये पूरी कहानी थोड़ी टेढ़ी है. बाहर से देखो तो सीधे-सादे कोडर्स की बस्ती है AI लेकिन अंदर झांक कर देखो तो एक से एक काइयां कोडर छिपे बैठे हैं.

Source: BQ Prime

असली कोडर जो हैं बस दो नसल के होते हैं. एक जीनियस, दूसरे बहुतई जीनियस.और ये सारा खेल इन दोनों का ही है. कब कोई जीनियस, अपनी वाली पे उतरके बहुतई जीनियस बन जाए और कब कोई बहुतई जीनियस, आलसीपने में बस जीनियस बनके रह जाए, पता ही नहीं चलता. ये है-- गैंग्स ऑफ AI (Gangs Of AI).

ये पूरी कहानी थोड़ी टेढ़ी है. बाहर से देखो तो सीधे-सादे कोडर्स की बस्ती है AI लेकिन अंदर झांक कर देखो तो एक से एक काइयां कोडर छिपे बैठे हैं.

वो अंत में क्या साबित होंगे इसका फैसला आने में अभी बक्त है लेकिन कंप्यूटर स्क्रीन पर दीदे फाड़े हुए अभी तो सब अपने को फन्ने खां ही समझ रहे हैं. ये ऐसे ही दो फन्ने खानों की कहानी है, जिन्हें दुनिया कहती है- गूगल और माइक्रोसॉफ्ट.

2022 का साल ढलान पर था, लेकिन फन्ने खान नंबर दो यानी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) उठान पे. वो AI का पठान बनके सबको पठखनी देना चाहता था. उसने मैदान में उतारा अपना सबसे तगड़ा एजेंट. नाम- ChatGPT. आया तो जैसे किसी ने जादू कर दिया. कहानी, किस्से, कविता, होमवर्क, साइंस, मैथ्स, जिंदगी, दर्शन....जैसे उसे सब पता हो.

इधर वो सवालों के जवाब देता रहा, उधर फन्ने खान नंबर एक यानी गूगल (Google) के माथे पर पसीने की बूंदें छलछला उठीं. आनन-फानन में अलार्म बजा, लाल बत्ती जली और गूगल में कोड रेड जारी हो गया. कोडरों के दो सरदारों, लैरी और ब्रिन को अड्डे पर लौटना पड़ा. उन्होंने आते ही मोर्चा संभाला और काइयां कोडरों की पूरी टोली को अल्टीमेटम दे दिया---हजरात, इतना कोडिंग करो, इतना कोडिंग करो कि पूरा एरिया में कोई तुमसे आगे न निकलने पाए. 

इस कहानी में आगे और क्या-क्या हुआ, जानने के लिए देखिए ये वीडियो:

जरूर पढ़ें
1 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
2 गूगल ने एंड्राइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया डिजिटल वॉलेट ऐप, क्या है खासियत?