Elon Musk की भारत यात्रा टली; कंपनी से जुड़ी जिम्मेदारियों को बताया वजह

Elon Musk ने उम्मीद जताई कि 2024 के खात्मे से पहले वे भारत आ सकेंगे. फिलहाल उनकी यात्रा को कंपनी से जुड़ी जिम्मेदारियों के चलते टाल दिया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो

एलन मस्क ने भारत को यात्रा को फिलहाल के लिए टाल दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मस्क ने बताया कि कंपनी से जुड़ी जिम्मेदारियों के चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है. हालांकि उन्होंने भविष्य में भारत आने की उम्मीद जताई.

उन्होंने लिखा, 'दुर्भाग्य से टेस्ला से जुड़ी बेहद भारी जिम्मेदारियों के चलते मेरी भारत यात्रा में देरी हो जाएगी, लेकिन मैं इस साल बाद में भारत आने की उम्मीद जताता हूं.'

Photo: X
Photo: X

प्रधानमंत्री मोदी से थी मुलाकात की योजना

बता दें एलन मस्क की अलगे हफ्ते भारत आने की उम्मीद जताई जा रही थी. आने वाले सोमवार को उनकी PM मोदी से मुलाकात की योजना भी थी. अनुमान लगाया जा रहा था कि मस्क भारत में निवेश को लेकर भी कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं. इसमें भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए 200-300 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना भी थी.

नई EV पॉलिसी से भारत आने का रास्ता खुला

भारत में कई ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें, टू-व्हीलर्स बना रही हैं, इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट भारत में अब भी शुरुआती दौर में है. टाटा मोटर्स, महिंद्रा और ह्युंडई जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर रही हैं, लेकिन कुल कारों के मुकाबले इनका मार्केट सिर्फ 2% ही है, ऐसे में भारत में इलेक्ट्रिक कारों के लिए भविष्य में बड़ी संभावनाएं हैं. सरकार ने भी साल 2030 तक लक्ष्य रखा है कि जो भी नई कारें भारत में बनेंगी उसमें से 30% इलेक्ट्रिक होंगी.

दरअसल, एलन मस्क के भारत आने की योजना महज इत्तेफाक नहीं है, मस्क लंबे समय से भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लेकर आना चाहते थे, लेकिन पॉलिसी में कड़ी शर्तों की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा था. इसी साल मार्च में सरकार ने नई EV पॉलिसी का ऐलान किया, इससे टेस्ला जैसी विदेशी इलेक्ट्रिक कार मेकर्स के लिए भारत आने का रास्ता खुल गया.

Also Read: SpaceX के CEO एलन मस्क क्या भारत के स्पेस सेक्टर में करेंगे निवेश? सरकार ने बदले FEMA के नियम

जरूर पढ़ें
1 भारत की यात्रा टाल कर अचानक चीन पहुंचे एलन मस्क, आखिर क्यों बदला प्लान?
2 Musk In India: टेस्ला भारत में करेगी $200-300 करोड़ का निवेश, एलन मस्क अगले हफ्ते PM मोदी से करेंगे मुलाकात