Ola ने कम किए स्कूटर्स के दाम; अब ₹69,999 से शुरू S1 वेरिएंट, जानें सभी मॉडल के नए रेट

कंपनी स्टेटमेंट के मुताबिक ओला S1 2kWh, 3kWh और 4kWh वैरिएंट अब क्रमश: 69,999 रुपये (इंट्रोडक्टरी), 84,999 रुपये और 99,999 रुपये से शुरू होंगे.

(Photo: Ola Electric website)

Ola Scooter Price Reduction: 1 अप्रैल से कम सब्सिडी वाली व्यवस्था आने के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एंट्री लेवल स्कूटर्स की कीमत कम करने का ऐलान किया है. अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की स्टार्टिंग प्राइस 69,999 रुपये रहेगी, जबकि पहले ये 79,000 रुपये थी.

कंपनी स्टेटमेंट के मुताबिक ओला S1 2kWh, 3kWh और 4kWh वैरिएंट अब क्रमश: 69,999 रुपये (इंट्रोडक्टरी), 84,999 रुपये और 99,999 रुपये से शुरू होंगे. जबकि पहले इनकी कीमत क्रमश: 79,999 रुपये, 89,999 रुपये और 1.10 लाख रुपये थी.

फोटो: NDTV
फोटो: NDTV

इन मॉडल्स के दाम में नहीं बदलाव

वहीं S1X+, S1 एयर और S1 प्रो कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है और ये क्रमश: 89,999 रुपये, 1.05 लाख रुपये और 1.30 रुपये पर बरकरार हैं. इन मॉडल्स के दाम फरवरी में ही कम किए गए थे.

स्टेटमेंट में ओला के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारा मानना है कि भारत की EV इंडस्ट्री एक ऐसे इंफ्लेक्शन प्वाइंट पर पहुंच चुकी है, जहां 2-व्हीलर सेगमेंट में EV पहुंच बन चुकी है और जो पिछले महीने ऑल टाइम हाई पर भी पहुंची.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारा S1 पोर्टफोलियो अब EVs ऊंची कीमत का समाधान देता है, ये ऊंची कीमत ही EV एडॉप्शन में सबसे बड़ी समस्या थी. अब S1 X और वाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की नई कीमतों के साथ हमें विश्वास है कि EVs की पहुंच देश में और बढ़ाने में कामयाब रहेंगे.'

बता दें सभी ओला स्कूटर 80,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी के साथ आती हैं. बता दें कीमतों में ये बदलाव और अहम हो जाता है, जब 1 अप्रैल से ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोमोशन स्कीम 2024 को लागू किया गया है.

Also Read: Ola का वैल्यूएशन घटा, Vanguard ने $2 बिलियन के नीचे लगाई कंपनी की कीमत

जरूर पढ़ें
1 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!