Photo Credit: Company website

M&M XUV 3XO लॉन्च, सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्राइस वॉर शुरू

सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्राइस वॉर

महिंद्रा & महिंद्रा ने XUV 3XO के लॉन्च के साथ सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्राइस वॉर छेड़ दी है. बीते साल XUV 300 बीते साल पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट SUV थी.

Photo Credit: Instagram/mahindraxuvxo

सब कॉम्पैक्ट SUV की हिस्सेदारी

 SUV के पूरे भारतीय बाजार में सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी करीब 50% है.

XUV 3XO

XUV 3XO 10 से 15 लाख रुपये की रेंज वाली दूसरी सब कॉम्पैक्ट SUV, जैसे मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्युंदई वेन्यू और किया सोनेट जैसी टॉप गाड़ियों को भी टक्कर देने की स्थिति में है.

Photo Credit: Company website

जबरदस्त फीचर्स

XUV 3XO में जबरदस्त फीचर्स हैं. बेस मॉडल की कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जिसमें 6 एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक्स और 17 इंच व्हील स्टैंडर्ड मिल रहे हैं. मतलब ये ब्रेजा और नेक्सॉन के बेस मॉडल्स से 60,000 रुपये कम है.

Photo Credit: Instagram/mahindraxuvxo

Go To Homepage