ADVERTISEMENT

बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT में रही बढ़त

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी09:41 PM IST, 22 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

एवरेस्ट के प्रवक्ता ने NDTV Profit से की बातचीत

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा,

  • खाद्य सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हमारे सभी प्रोडक्ट्स गुणवत्ता को लेकर कड़ी निगरानी से गुजरते हैं

  • स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया की लेबोरेटरीज से जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद ही एक्सपोर्ट्स को क्लियरेंस मिलती है

  • सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में एवरेस्ट के बैन किए जाने की रिपोर्ट्स हैं लेकिन हम ये सफाई देना चाहेंगे कि ये झूठ है

  • एवरेस्ट किसी भी देश में बैन नहीं है

  • सिंगापुर की खाद्य सुरक्षा अथॉरिटी ने हॉन्ग कॉन्ग के रिकॉल अलर्ट का हवाला दिया और हमारे सिंगापुर इंपोर्टर से जांच और निगरानी के लिए प्रोडक्ट को वापस बुलाने और अस्थाई तौर पर होल्ड करने को कहा

  • ये एक स्टैंडर्ड प्रोसीजर है, बैन नहीं

  • 60 एवरेस्ट प्रोडक्ट्स में से सिर्फ एक को निगरानी के लिए रोका गया है

  • हम अपने ग्राहकों को दोबारा भरोसा दिलाते हैं कि हमारे प्रोडक्ट्स सुरक्षित और अच्छी गुणवत्ता के हैं, इसलिए चिंता की कोई जरूरत नहीं है

ADVERTISEMENT

FPO अपडेट: वोडाफोन आइडिया

सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन शाम 7:00 बजे तक वोडाफोन आइडिया का FPO ओवरऑल 6.36 गुना सब्सक्राइब किया गया

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 17.56 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 4.13 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 0.92 गुना

Source: BSE

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिलायंस जियो के MD का इस्तीफा

  • MD संजय मशरूवाला ने कंपनी के डायरेक्टर के पद से दिया इस्तीफा

  • 9 जून से प्रभावी

  • पंकज मोहन पवार कंपनी के MD बने रहेंगे

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

तेजस नेटवर्क Q4 नतीजे (YoY)

  • 11.47 करोड़ के घाटे के मुकाबले 146.78 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 299.32 करोड़ से बढ़कर 1,326.88 करोड़ रुपये

  • 8.19 करोड़ रुपये के EBITDA घाटे के मुकाबले 306.5 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 23.09%

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

FIIs ने की 2,915 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • सोमवार को FIIs ने 2,915 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,543 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT